अल्मा मातेर में डे बोर्डिंग स्कूल से पृथक 'डे-स्कूल' की सुविधा भी उपलब्ध है। यह 'डे-स्कूल' अन्य 'डे-स्कूलों' के समान है पर समयानुसार वे सभी आवयश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराता है। जोकि 'डे बोर्डिंग' के विद्यार्थियों को प्राप्त होती है।
यहाँ विद्यार्थियों के चहुँ मुखी विकास को ध्यान में रखकर उन्हें शिक्षा, खेलकूद, संगीत, कला, नृत्य, ड्रामा आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है ।
यदि किसी कारणवश माता-पिता बच्चे को 'डे बोर्डिंग' में नहीं प्रवेश दिलाना चाहते है पर 'डे-स्कूल' के साथ विद्यालय की मैस सुविधा चाहते है तो ऐसे अभिभावकों के बच्चो के लिए विद्यालय मैस सुविधा भी प्रदान करता है।
अल्मा मातेर शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसा संस्थानहै जो आपके बच्चे को एक जौहरी की तरह तराशने का काम करता है। शिक्षित करने की जिम्मेदारी तो हर संस्थान लेता है पर अल्मा मातेर न केवल शिक्षित करता है बल्कि विद्यार्थियों के चहुँ मुखी विकास पर भी ध्यान देता है जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा नृत्य, ड्रामा, कला, खेलकूद आदि क्षेत्रों में अपना लक्ष्य निर्धारित करने में आसानी होती है।